इस हिंदू के कहने पर राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान के मुसलमानों को लगाई थी फटकार, पढ़िए कौन है ये ?

0
हिंदू

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को क्या करना है और क्या नहीं..इसका फैसला वो खुद नहीं बल्कि एक भारतीय मूल का रहने वाला हिंदू बिजनेसमैन करता है। यही वजह है शलभ कुमार नाम के इस शख्स को ट्रंप का चाणक्य कहा जाता है। शलभ ट्रम्प के सलाहकार हैं। हालही में अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को जीत दिलाने में भी शलभ का बड़ा हाथ रहा है। यही वजह है कि ट्रंप भी शलभ पर आंख मूंदकर भरोसा करते हैं। अमेरिका में बसे यह वही भारतीय मूल के बिजनेसमैन हैं, जिनके कहने पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के मुसलमानों को आतंकवादी गतिविधियों को लेकर अपनी चुनाव कैंपेन के दौरान धमकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।

शलभ ने दिलाई ट्रंप को एतिहासिक जीत

दुनिया जानती है कि ट्रंप को व्हाइट हाउस पहुंचाने में भारतीय मूल के बिजनेसमैन शलभ कुमार का भी बड़ा हाथ रहा है। गौरतलब है कि चुनाव कैंपेन के दौरान शलभ ने ट्रम्प को लगभग दस लाख डॉलर (लगभग 6 करोड़ रुपए) का चंदा देने का एलान करके सनसनी फैला दी थी। शलभ रिपब्लिकन हिंदू कोलिशन के फाउंडर हैं। अमेरिका में प्रेसिडेंट इलेक्शन में अधिकतम साढ़े चार लाख का चंदा ही दिया जा सकता है। उन्होंने अपनी पत्नी के जरिए बाकी का चंदा ट्रम्प को दिया था। इसके अलावा अमेरिका में रहने वाले अप्रवासी भारतीयों को एकजुट कर ट्रंप को वोट देने के लिए मनाने में भी शलभ ने कड़ी मेहनत की। अपनी ट्विटर टाइमलाइन पर सबसे ऊपर रखे ट्वीट में शलभ ने दावा किया कि उन्होंने 65 प्रतिशत हिंदुओं को ट्रंप को वोट देने के लिए राजी किया।

इसे भी पढ़िए :  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के सलाहकार की गाड़ी पर फायरिंग, बाल-बाल बची जान

पंजाब के अमृतसर के रहने वाले हैं शलभ 

पंजाब के अमृतसर में जन्मे शलभ के पिता एक सिविल सर्वेंट थे। शलभ कुमार 20 साल से अमेरिका में रह रहे हैं। शलभ ने चंडीगढ़ के पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज फिर इलिलाइज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग की है। उन्होंने एवीजी एडवांस्ड टेक्नोलॉजिस कंपनी खड़ी की हैं। यह कंपनी ऑटोमेशनकंट्रोल,सेमी-कंडक्टर्स,टेली-कम्युनिकेशन जैसी कई फील्ड में काम करती है। ट्रंप भी राष्ट्रपति बनने से पहले अमेरिका में एक बड़े बिजनेसमैन के चतौर पर जाने जाते हैं।

इसे भी पढ़िए :  काबुल में 5 आत्मघाती हमलावरों ने किया सेना के अस्पताल पर हमला, 2 की मौत

मोदी और ट्रंप को भी लाए नज़दीक

शलभ पीएम मोदी के करीबी माने जाते हैं। ट्रंप की जीत के बाद से शलभ भारत के तीन दौरे कर चुके हैं। हाल के दौरे के बाद उन्होंने बाबा रामदेव के साथ फोटो डाली थी। ट्वीट में पीएम मोदी और ट्रंप की बेटी इवांका ट्रम्प को भी टैग किया था। अपने ट्वीट में अमरीका में योग से जुड़ी एक लाख नौकरियां पैदा करने की बात की है। वहीं भारत-अमेरिकी बिजनेस को 10 बिलियन डॉलर तक पहुंचाना का भी जिक्र किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर के हालातों पर अमेरिका ने जताई चिंता, कहा आपसी बातचीत से हल करें मुद्दा

पाकिस्तान की फंडिंग रोकने के लिए चलाया था कैंपेन

साल 2011 में ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद शलभ ने इंडियन अमेरिकन कम्युनिटी से पेटिशन साइन कराई थी। इसमें अमेरिका द्वारा पाकिस्तान को सभी साहयता राशी में कटौती की मांग की गई थी। आपको बता दें  कि शलभ के बेटे ने विक्रम आदित्य ने 2007 में मिस इंडिया पूजा चितगोपेकर से शादी की थी। न्यूजीलैंड में हुई इस शादी को सबसे लैविश शादी कहा गया था।