अब शताब्दी, दूरंतो से सफर करना होगा सस्ता

0
rajdhani-express
फाइल फोटो

राजधानी, दूरंतो और शताब्दी का सफर एक अगस्त से सस्ता हो जाएगा। यदि आप ट्रेन का खाना और नाश्ता नहीं लेंगे तो राजधानी, दूरंतो और शताब्दी एक्सप्रेस का किराया 90 रुपए से 260 तक किफायती हो जाएगा। रेलवे ने एक अगस्त से ट्रेनों में कैटरिंग शुल्क की बाध्यता समाप्त कर दी है।

इसे भी पढ़िए :  जानेमाने सामाजिक कार्यकर्ताओं ने GM सरसों के खिलाफ सरकार को लिखा पत्र

रेलवे की खानपान व्यवस्था पर कैग रिपोर्ट में उठे सवालों के बाद रेलवे ने नई व्यवस्था लागू की है। अब यदि आप ट्रेन में खाना, पानी और नाश्ता नहीं लेना चाहते हैं तो रेलवे आपको बाध्य नहीं करेगा। अभी राजधानी, दूरंतो और शताब्दी में नहीं चाहते हुए यात्रियों से कैटरिंग शुल्क के रूप में चार्ज लिया जाता है। इस संबंध में रेलवे बोर्ड का आदेश धनबाद पहुंच गया है। तीनों प्रीमियम ट्रेनों की खानपान की व्यवस्था आइआरसीटीसी को सौंप दी गई है।

इसे भी पढ़िए :  बाबरी मामला: आडवाणी, जोशी के राष्ट्रपति पद के उम्मीद्वार बनने में कोई कानूनी अड़चन नहीं

Click here to read more>>
Source: Hindustan