सरकार ने आयकर रिटर्न भरने की तारीख 31 जुलाई से बढाकर 5 अगस्त कर दिया है । वित्त वर्ष 2016-2017 (असेसमेंट ईयर 2017-18) के लिए आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई थी। हालांकि सरकार ने आयकर रिटर्न दाखिल करने की तारीख बढ़ाने से इंकार कर दिया है। वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दलील दी थी कि सरकार ने इनकम टैक्स की अंतिम तारीख को आगे बढ़ाने पर विचार किया था लेकिन अब यह साफ कर दिया हैं कि आयकर रिटर्न दाखिल की अंतिम तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी।