बीजेपी सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने लोकसभा में कांग्रेस की ओर से भीड़ के हाथों होने वाली हिंसा के आरोपों पर करारा जवाब दिया है। सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने कहा कि ‘धर्म के नाम पर राजनीति करना ठीक नहीं।’ उन्होंने कहा कि ‘जिस तरह हर हिंदू को भूतपूर्व मुसलमान कहा जाता है, तो ये भी न भूले कि देश का हर मुसलमान भी भूतपूर्व हिंदू हैं। उन्होंने कहा कि भीड़ के हाथों होने वाली हिंसाओं पर राजनीति करना ठीक नहीं।