रूसी सेना का हेलीकाप्टर सीरिया में मार गिराया गया, पांच मरे: मंत्रालय

0

दिल्ली
रूसी सेना के एक हेलीकाप्टर को आज सीरियाई प्रांत इदलिब पर मार गिराया गया। क्रेमलिन ने कहा कि माना जाता है कि इस हेलीकाप्टर में सवार सभी पांच लोग इस हमले में मारे गए।

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने पत्रकारों को बताया, ‘‘ रक्षा मंत्रालय से मिली सूचना से जहां तक हमें पता है, हेलीकाप्टर में सवार लोग मारे गए, वे साहस दिखाने के लिए मारे गए क्योंकि उन्होंने विमान को दूर ले जाने का प्रयास किया ताकि जमीन पर कम से कम लोग हताहत हों।’’ इससे पहले, रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि हेलीकाप्टर में पांच लोग सवार थे।

इसे भी पढ़िए :  मोदी और ओबामा मुस्लिमों को चैन से जीने नहीं देते-  आजम

रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में रूसी समाचार एजेंसियों के हवाले से कहा, ‘‘ रूसी एमआई-8 सैन्य परिवहन हेलीकाप्टर को मार गिराया गया। यह हेलीकाप्टर अलेप्पो में मानवीय सहायता उपलब्ध कराने के बाद लौट रहा था।’’ इसके अनुसार, ‘‘हेलीकाप्टर में चालक दल के तीन सदस्य और दो अधिकारी सवार थे।’’

इसे भी पढ़िए :  रूस ने भारत का दिया साथ, पाकिस्तान से संयुक्त सैन्य अभ्यास से खींचे हाथ