गोवा में रविवार को 8वां ब्रिक्स सम्मेलन खत्म हो गया है। और पीएम नरेंद्र मोदी ने पांच देशों के प्रतिनिधियों के सामने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को घेरा। मोदी ने पाकिस्तान पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए उसे आतंकवाद की ‘जन्मभूमि’ करार दिया। लेकिन पाकिस्तान ने मोदी द्वारा लगाए गए इन आरोपों को खारिज कर दिया है। पाक प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि ब्रिक्स और बिम्सटेक के सदस्यों को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान संगठित है।
सरताज ने फिर एक बार कश्मीर का राग अलापते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में भारत सरकार द्वारा की जा रहीं ज्यादतियों को छिपाने की कोशिश की जा रही है। अजीज ने कहा कि पाकिस्तान ब्रिक्स और बिम्सटेक सदस्यों के आतंकवाद को खत्म करने के आह्वान का समर्थन करता है।
जम्मू-कश्मीर में भारत सरकार द्वारा की जा रहीं ज्यादतियों को छिपाने की कोशिश की जा रही है। अजीज ने कहा कि पाकिस्तान ब्रिक्स और बिम्सटेक सदस्यों के आतंकवाद को खत्म करने के आह्वान का समर्थन करता है।
अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर