ABVP से प्रताड़ित, रहस्यमय हालात में गायब हुआ JNU का छात्र

0
बंधक संकट खत्म

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में पिछले 2 दिन से एक छात्र और AISA कार्यकर्ता नजीब अहमद रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया है। एमएससी बायोटेक्नोलॉजी के फर्स्ट ईयर का छात्र नजीब माही मांडवी हॉस्टल के कमरा नंबर 102 में रहता था।

मिली जानकारी के अनुसार, बीते शुक्रवार को कैंपस में दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ था। जिसमें ABVP के एक कार्यकर्ता विक्रांत की किसी बात को लेकर नजीब के साथ कुछ विवाद हो गया। जिसके बाद विक्रांत ने फोन कर दर्जनों लोगों बुला लिया और नजीब को बहुत बुरी तरह पीटा। ये सब सीनियर हॉस्टल वार्डन और जेएनयूएसयू प्रेसिडेंट के सामने हुआ, और जब उन्होंने नजीब को बचाने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की गई। इस हादसे के बाद शनिवार सुबह से ही नजीब का कुछ भी पता नहीं चला है।

इसे भी पढ़िए :  गायक अभिजीत भट्टाचार्या के समर्थन में उतरे सोनू निगम, अपना ट्वीटर अकाउंट किया डिलीट

नजीब के घरवालों ने वसंत कुंज नॉर्थ थाने में नजीब के गुम होने की एफआईआर दर्ज कराई है। फिलहाल JNU प्रशासन की तरफ से इस घटना को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया है।

इसे भी पढ़िए :  FTII और SRFTI का होगा विलय, IIMC समेत 42 संस्थानों की स्वायत्ता खत्म करेगी मोदी सरकार!

पुलिस ने रविवार को बताया कि बॉयोटेक्नोलॉजी के छात्र और माही-मांडवी छात्रावास में कमरा नंबर 106 में रह रहा नजीब अहमद कल से लापता है। शनिवार की रात कुछ छात्रों के साथ उसकी तकरार हुई थी।

इसे भी पढ़िए :  हरियाणा में फिल्म देखना हो सकता है महंगा

पुलिस ने बताया कि उसके अभिभावकों की शिकायत के आधार पर वसंतकुंज उत्तरी थाना में भादंसं की धारा 365 (अपहरण और गलत तरीके से व्यक्ति को बंधक बनाना) के तहत एक मामला दर्ज किया गया।