जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में एक बार फिर आतंकियों ने पुलिसवालों पर हमला किया है। रविवार देर रात आतंकी पुलिसकर्मियों से उनकी पांच बंदूकें छीनकर फरार हो गए। एक टीवी टावर की सुरक्षा में तैनात इन पुलिसकर्मियों से आतंकियों ने 5 बंदूकें छीनी और नौ -दो ग्यारह हो गए। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। ये सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।
गौरतलब है कि इसी महीने की 8 तारीख को राज्य के पुलवामा जिले में आतंकियों ने एक सुरक्षा चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों से दो हथियार छीन लिए थे। जबकि उससे एक दिन पहले शोपियां जिले के रेशनाग्री गांव में स्थित एक अल्पसंख्यक सुरक्षा चौकी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से आतंकवादियों ने हथियार छीनने की कोशिश की थी और उस दौरान हुई मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी।
एक महीने में पुलिसकर्मियों से हथियार छीनने की ये तीसरी वारदात सामने आई है। जिससे एक बात तो साफ हो जाती है कि सीमापार से आए आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार इकट्ठा कर रहे हैं। इन वारदातों से ये भी साफ है कि आतंकी अब हमारे ही हथियारों से हमें चोट पहु्चाने की साजिश तैयार कर रहे हैं।