राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ कोविंद अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर सोमवार को लेह पहुंचे हैं। सेना के कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का भव्य स्वागत किया गया। वह आज सोमवार को वायुसेना के विमान से लेह एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे। इसके बाद वह सेना की लद्दाख स्कॉट में गए और गॉर्ड ऑफ ऑनर के साथ राष्ट्रपति लद्दाख स्कॉउट को ध्वज प्रदान किया। ये जो नजारा था वे काफी अद्भुत था।