नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को रविवार(16 अक्टूबर) को अमेरिका पहुंचने पर हवाई अड्डे पर करीब दो घंटे बिताने पड़े, क्योंकि अमेरिकी अधिकारियों ने उनकी ‘‘अचानक सेकंडरी आव्रजन जांच’’ की।
बहरहाल, 46 साल के उमर ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज में लिया और कहा कि वह जब भी अमेरिका आते हैं, उनके साथ हर बार ऐसा होता है। उन्होंने यह भी कहा कि अचानक होने वाली जांच ‘‘अब थकाने वाली’’ होती जा रही है।
हवाई अड्डे से किए गए कई ट्वीट में उमर ने कहा कि अमेरिका पहुंचने के बाद एक बार फिर उनकी ‘‘अचानक’’ सेकंडरी आव्रजन जांच की गई।
Another "random" secondary immigration check upon landing in the US. Thrice in three visits, the randomness is growing tiresome now.
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) October 16, 2016
उन्होंने कहा कि ‘‘तीन यात्राओं में तीसरी बार, अचानक होने वाली ये चीजें अब थकाने वाली होती जा रही हैं।’’ उमर ने कहा कि ‘‘मुझे सिर्फ दो घंटे बिताने पड़े और यह हर बार होता है।’’ न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए उमर न्यूयॉर्क में हैं।