एयर इंडिया ने उमर अब्दुल्ला को ट्विटर से किया ब्लॉक

0
उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को ट्वीट कर बताया कि उन्हें एयर इंडिया ने ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है। उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर लिखा, कि देखो मुझे क्या मिला, संयोग से @airindiain द्वारा मुझे ब्लॉक कर दिया गया। साथ ही अब्दुल्ला ने एक स्क्रीनशॉट भी जारी किया है। हालांकि उन्होंने ये स्पष्ट नहीं किया है कि एयर इंडिया ने उन्हें क्यों ब्लॉक किया है।

2015 में अब्दुल्ला ने एयर इंडिया से कम दूरी के फ्लाइट में केवल शाकाहारी भोजन परोसे जाने के फैसले पर सवाल उठाया था। बता दें घाटे में चल रही सरकारी विमान कंपनी एअर इंडिया ने खर्चों में कटौती करने के कारण कंपनी ने 1 जनवरी से 90 मिनट तक की उड़ानों में इकॉनमी क्लास यात्रियों को मांसाहार भोजन नहीं परोसने का फैसला किया था। इसके बाद उमर अब्दुल्ला ने एअर इंडिया के कम दूरी के विमानों में केवल शाकाहारी भोजन परोसे जाने के एयरलाइन के फैसले पर सवाल उठाया था। उमर ने ट्वीट कर पूछा था, ‘मेरी गुजारिश है कि बताईए ऐसा क्यों? इस फैसले के पीछे छिपे तर्क को ढूंढने की मैं बहुत कोशिश कर रहा हूं लेकिन अब तक जवाब ही तलाश रहा हूं।’

इसे भी पढ़िए :  अमेरिकी एयरपोर्ट पर 2 घंटे तक रोके गए उमर अब्दुल्ला, ट्वीट कर जताई नाराजगी