कांग्रेस नेता शशि थरूर ने आप नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया। उन्होने शुक्रवार(20 जनवरी) को अपने ओफिशियल अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा, “यह मैसेज मुझे व्हाट्सअप पर आया: अरविंद केजरीवाल का लक्ष्य है कि वह ऑड दिनों में दिल्ली के मुख्यमंत्री बनें, ईवन दिनों में पंजाब के सीएम और छुट्टियों में गोवा के मुख्यमंत्री।”
Received on WhatsApp: @ArvindKejriwal aims to be CM of Delhi on odd days, CM of Punjab on even days & CM of Goa on holidays! #He‘sOddGetEven
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) January 20, 2017
थरूर के इस ट्वीट पर किसी ने उनसे ही सवाल करने शुरू कर दिए तो कुछ ने उंकेय समर्थन करते हुए केजरीवाल का मज़ाक उड़ाना शुरू कर दिया। एक ने लिखा, ‘आपने सही कहा। और आज ईवन डे है।’ दूसरे ने लिखा, ‘अरविंद केजरीवाल राजनीति के अक्षय कुमार हैं, एक साथ तीन राज्यों के सीएम बनेंगे।’
इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो थरूर के इस ट्वीट कए बाद कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा कि वह कांग्रेस की पूजा करने लगेगा अगर राहुल गांधी को शीर्ष पद से हटा दिया जाता है। वहीं दूसरे ने लिखा की कांग्रेस नेताओं के ट्विटर हैंडल से एक जैसे ही ट्वीट होते हैं।
अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश