मध्य प्रदेश के जबलपुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक आदिवासी शख्स अपने मृत बच्चे को झोले में लेकर अस्पताल का बिल चुकाने के लिए सड़क पर मदद मांगता रहा। अस्पलात प्रशासन पर आरोप है कि उसने महिला को बंधक बना लिया और कहा कि पैसे दे दो और अपनी पत्नी को ले जाओ। यह मामला उस समय सामने आया जब शनिवार को लोगों ने एक युवक को भीख मांगते हुए देखा। युवक के पास एक थैला था, जिसमें उसने मृत बच्चे को रखा था। बाद में पूछने पर युवक ने पूरी आपबीती सुनाई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पैसे के लिए भीख मांगने वाले युवक का नाम कृष्णपाल बैगा है। वह मध्य प्रदेश के शहडोल का रहने वाला है। युवक ने बताया कि उसकी पत्नी गर्भवती थी। उसे शुक्रवार को उमरिया के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने पर उसे जबलपुर रिफर कर दिया गया। प्रसूता को जननी एक्सप्रेस के जरिए जबलपुर लाया गया। युवक के मुताबिक जननी एक्सप्रेस के ड्राइवर ने सरकारी अस्पताल की जगह उसकी पत्नी को प्राइवेट नर्सिंग होम में ले गया। जहां पत्नी ने मृत बच्चे को जन्म दिया। बैगा ने नवजात को थैली में रखा और उसके नाम पर भीख मांगने लगा। बैगा का कहना है कि उसके पास न तो मृत बच्ची को दफनाने और न अस्पताल का बिल चुकाने पैसे हैं।