सुरेश प्रभु को चकमा देकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहनाई काले कपड़े की माला

0
सुरेश प्रभु
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

रेल के मामले में गुजरात के प्रति केंद्र के रवैये को ‘उदासीन’ करार देते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को काले कपड़े की माला पहना दी। दरअसल, रविवार को रेल मंत्री कई परियोजनाओं की आधारशिला रखने और अन्य कार्यक्रम में हिस्सा लेने सूरत पहुंचे थे। उनके पहुंचने से पहले ही कांग्रेस कार्यकर्ता वहां प्रदर्शन कर रहे थे, जिनपर पुलिस ने नियंत्रण कर रखा था, लेकिन प्रभु के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही 12 कार्यकर्ता पुलिस को चकमा देते हुए बीजेपी समर्थक के रूप में प्रभु के करीब पहुंचे और उन्हें यह माला पहना दी।
घटना नानपुरा इलाके में हुई, जिसके बाद पुलिस ने कांग्रेस के 12 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। सुरेश प्रभु के वाहन से बाहर निकलते ही विरोध प्रदर्शनकारियों ने उन्हें काला कपड़ा पहना दिया और साथ ही उन्हें एक लॉलीपॉप भी देने लगे।

इसे भी पढ़िए :  ओडिशा : अगले 24 घंटे में तेज बारिश होने की संभावना

रेल मंत्री सदर्न गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री बिल्डिंग (एसजीसीसीआई) में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहर आए थे। करीब 50 प्रदर्शनकारी आयोजन स्थल के बाहर जमा हो गए और प्रभु के आने से पहले नारेबाजी करने लगे लेकिन पुलिस उन्हें थोड़ी दूरी पर रोकने में सफल रही। इसके बावजूद कुछ प्रदर्शनकारी मंत्री के पास पहुंच गए।

इसे भी पढ़िए :  दर्दनाक! कश्मीर में आतंकियों ने पुलिसकर्मी को उतारा मौत के घाट

 
दरअसल, सुरेश प्रभु सूरत में कुछ परियोजनाओं की आधारशिला रखने और एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे, जहां पर उन्हें विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा। वैसे तो कार्यक्रम के स्थल पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु के पहुंचने से पहले से ही कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने वहां पर स्थिति को काबू में कर रखा था।

इसे भी पढ़िए :  स्टेशन मास्टर से लेकर कुली तक, सभी रेल कर्मचारी पहनेंगे रितू बेरी की डिजायनर ड्रेस, देखें तस्वीरें

 बाकी की खबर के लिए नैक्सट पेज पर क्लिक करें

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse