दिवाली आने में भले ही अभी दो दिन बाकी हो लेकिन दिवाली की रौनक हर जगह देखी जा रही हैं। ऐसे में सभी को इंतजार रहता हैं की उन्हें भी गिफ्ट, मिठाई उपहार के तौर पर मिलगी। लेकिन इस बार दिवाली का सबसे अच्छा तोहफा दिया यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने दिया। उन्होंने एक रिक्शाचालक मणिराम के लिए गुरुवार का दिन ही दिवाली बना दिया। उसे सीएम की तरफ से बहुत अच्छा तोहफा मिला।
मणिराम को पता नहीं था की उसका दिन इतना अच्छा होगा। उसके रिक्शे पर बैठी सवारी कोई और नहीं बल्कि भारत की सबसे बड़ी मोबाइल कॉमर्स प्लैटफॉर्म के सीईओ विजय शेखर शर्मा थे जिन्हें कुछ देर पहले ही यश भारती सम्मान से नवाजा गया था। विजय शेखर, सीएम अखिलेश यादव से मिलने जा रहे थे लेकिन उनकी कार जबरदस्त ट्रैफिक जाम में फंस गई। ऐसे में सीएम से मिलने के लिए समय पर पहुंचने का उनके पास सिर्फ एक ही रास्ता था- रिक्शा। विजय शेखर, मणिराम के रिक्शे में बैठकर सीएम आवास पहुंचे।