रायबरेली के तिलोई का रहने वाला मणिराम जब सीएम आवास पहुंचा तो उससे काफी पूछताछ की गई। उसके घर-परिवार और बच्चों के बारे में, वह एक दिन में कितने पैसे कमाता है और लखनऊ में कहां रहता है। 2 घंटे बाद जब मणिराम सीएम आवास से निकला तो वह पहले से ज्यादा अमीर हो चुका था। उसे 6 हजार रुपए नकद मिले, एक नया रिक्शा जो सीएम के निर्देश पर उसे मिला था, उसकी पत्नी के लिए समाजवादी पेंशन, एक ई-रिक्शा और लखनऊ में आवासीय क्वॉर्टर भी।
मणिराम ने बताया, ‘मैं कालीदास मार्ग के पास बैठकर ध्रूमपान कर रहा था जब किसी सवारी ने मुझे दूर से आवाज लगाई। मुझे नहीं पता कि वह कौन था। मैंने सोचा था कि मैं उन्हें मुख्यमंत्री आवास के बाहर छोड़ दूंगा लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि मैं उन्हें बंगले के अंदर लेकर चलूं। वहीं पर मैंने मुख्यमंत्री अखिलेश भईया को देखा और उन्हें सारी बात बता दी। उसने कहा की यह दिन मैं कभी नहीं भूल सकता।