अमित शाह को अखिलेश का जवाब, अगर UP में नहीं हुआ विकास, तो कैसे उतरा आपका चॉपर

0
अमित शाह

वर्ष 2017 में देश के सबसे बड़े राज्‍य उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। हर पार्टी अपना दम-खम लगा रही हैं। गुरूवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इटावा में रैली की। जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। जिस पर उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को बीजेपी पर पलट वार करते हुए कहा कि उनके पास छोटा दिल है।

इसे भी पढ़िए :  यूपी में भाजपा के जीत के बाद से ही बूचड़खाना मालिकों में हड़कम्प

अमित शाह पर निशाना साधते हुए उन्‍होंने कहा कि बीजेपी अध्‍यक्ष आज इटावा में कह रहे हैं कि यूपी में विकास नहीं हुआ। उन्‍हें ये पता नहीं है कि जहां उनका चॉपर उतरा वो हमने बनावाया। जहां स्‍पीच दी, उसे मैंने और नेताजी ने तैयार करवाया….और वो मंच से कह रहे हैं कि यूपी में विकास ही नहीं हुआ।

इसे भी पढ़िए :  यूपी चुनाव 2017 : BJP में सिर्फ इन रिश्तेदारों को मिलेगा टिकट

मैं कहता हूं कि जिस तरह कई नेता बीजेपी ज्‍वॉइन कर रहे हैं उसी तरह भाजपाई यदि सपा में आना चाहते हैं तो सपा में उनका स्‍वागत है। दयाशंकर का नाम लेकर उन्‍होंने कहा कि यदि वो पार्टी ज्‍वॉइन करना चाहते हैं तो उनका स्‍वागत है।

इसे भी पढ़िए :  तिरंगे का अपमान करने वाले पर oppo कंपनी ने लिया एक्शन, चीनी कर्मचारी को किया बाहर

अखिलेश यादव ने दम ठोंककर कहा कि चुनाव बाद सपा की ही सरकार होगी और छठा बजट मैं ही पेश करूंगा।