आसाराम ने सुप्रीम कोर्ट से मांगी दिल्ली एम्स में इलाज कराने की मोहलत, फैसला आज

0
आसाराम

नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में जोधपुर जेल में कैद कथावाचक आसाराम बापू ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। उन्होंने दिल्ली के एम्स में अपना इलाज कराए जाने का अनुरोध किया। आसाराम की अपील पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगी, जिसमें ये तय किया जाएगा कि आसाराम को एम्स में इलाज कराने की छूट दी जाए या नहीं।

इसे भी पढ़िए :  मोदी पर करोड़ों रूपए रिश्वत लेने वाली याचिका को SC ने किया खारिज, मांगे ठोस सुबूत

आसाराम ने कहा है कि उनकी हालत लगातार खराब हो रही है इसलिए दिल्ली के एम्स में इलाज की अनुमति दी जाए।हालांकि कोर्ट ने पिछली सुनवाई में आसाराम का इलाज जोधपुर स्थित एम्स में कराने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने 24 अक्टूबर को आसाराम को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया था। इसी आदेश में आसाराम ने संशोधन की मांग की है।

इसे भी पढ़िए :  भूकंप से फिर दहला दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड का धारचूला रहा केंद्र

इसके पहले सुनवाई के दौरान सु्प्रीम कोर्ट ने आसाराम का स्वास्थ्य परीक्षण दिल्ली के एम्स में कराने की अनुमति दी थी जिसके बाद आसाराम को फ्लाइट से दिल्ली लाया गया था। एम्स के डॉक्टरों ने उनका स्वास्थ्य स्थिर बताया था।

इसे भी पढ़िए :  15 से 18 साल की पत्नी से जबरन बनाया गया संबंध रेप नहीं : सुप्रीम कोर्ट

आसाराम का मजेदार नागिन डांस देखने के लिए नीचे दिए वीडियो पर क्लिक करें –