बनिहाल: बनिहाल जिले के रामसो इलाके में एक वाहन के सड़क से फिसलकर खाई में गिरने से वाहन में सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य जख्मी हो गए।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वाहन बनिहाल से रामसो जा रहा था। वह एक खाई में गिर गया, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य जख्मी हुए।
उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान मोहम्मद अयूब, परवीना बेगम और शब्बीर अहमद के तौर पर हुई है।
उन्होंने कहा कि बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है और घायलों को श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्ट्टियूट ऑफ मेडिकल साइंस सोरा में भर्ती कराया गया है।
अधिकारी ने बताया कि इस बाबत एक मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की तहकीकात की जा रही है ।