नई दिल्लीः बूचड़खाने बंद कराने के बयान पर जब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से इंडिया टुडे कॉनक्लेव में सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के शपथ लेते ही काम शुरू हो जाएगा। अमित शाह के इस बयान के बाद यूपी के हर जिले में बूचड़खाना चला रहे मालिकों में हड़कंप मचा है। दरअसल सपा राज में धड़ल्ले से खुले बूचड़खानों से सूबे के तमाम हिस्सों में पशुओं की चोरी की घटनाएं सामने आ रहीं थीं। एक संगठित गिरोह के जरिए पूरे सूबे में यह धंधा चल रहा है। पिछले साल मुरादाबाद के तत्कालीन एसएसपी ने जब कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए एक स्लाटर हाउस को एनओसी देने से मना किया तो शासन ने दो घंटे में ट्रांसफर कर दिया था।
सपा सरकार में धड़ल्ले से स्लाटरहाउस खुले। मुस्लिम इलाकों में इसमें कई सपा के नेताओं के संरक्षण में चल रहे हैं। यूं तो प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कागजातों में कुल 126 बूचड़खानों का ब्यौरा है। मगर सूत्र बताते हैं कि इससे कई गुना ज्यादा बगैर परमिट के चलाए जा रहे हैं। जो 126 बूचड़खाने चल भी रहे हैं तो उसमें से अधिकांश मानकों का पालन नहीं कर रहे। उनके पास ट्रीटमेंट प्लांट भी नहीं है।
अगले पेज पर पढ़िए- एनजीटी में याचिका