प्रोफ़ेशनल कार रेसर की कार एक्सिडेंट में मौत, पूरी खबर आपको हैरान कर देगी

0
कार रेसर

चेन्नै : प्रफेशनल कार रेसर अश्विन सुंदर और उनकी पत्नी निवेदता की एक कार दुर्घटना की मौत हो गई। उनकी बीएमडब्ल्यू कार चेन्नै के सैंथम रोड पर पेड़ से टकरा गई।पुलिस ने कहा कि सुंदर और उनकी पत्नी कार में फंस गए और कार के दरवाजे नहीं खुल पाए। कार दीवार और पेड़ के बीच फंस गई। इससे कार में आग लग गई और दंपती की जलने से मौत हो गई। कार सुंदर चला रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  राजस्थान:'अम्मा किचन' की तर्ज पर अब 'अन्नपूर्णा रसोई' देगी 5 रूपए में नाश्ता और 8 रूपए में खाना

निवेदता एक डॉक्टर थीं और एक सरकारी अस्पताल में काम कर रही थीं।करीब से गुजर रहे लोगों ने जलती कार को देखकर पुलिस को सूचित किया। पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम भी फौरन मौके पर पहुंची। टीम को आग पर काबू पाने में आधे घंटे का वक्त लगा।

इसे भी पढ़िए :  दिल्लीवालों को अब कुछ भी समस्या हो, तो एलजी के पास जाएं- आम आदमी पार्टी

मामले की जांच कर रही टीम की इंस्पेक्टर विनीता और उनकी टीम ने दरवाजे तोड़कर दंपती के शव बाहर निकाले। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी रॉयलपेथ हॉस्पिटल भेजा गया।शव इतनी बुरी तरह जल गए थे कि शुरुआत में पुलिस उन्हें पहचान ही नहीं पाई। बाद में कार के रजिस्ट्रेशन नंबर से उनकी पहचान की गई। जांच में पता चला कि अश्विन और उनकी पत्नी अलकापक्कम इलाके में रहते थे। वह एमआरसी नगर में अपने दोस्त से मिलने आए थे। यहां से अपने घर लौटते समय यह हादसा हुआ।

इसे भी पढ़िए :  सुषमा स्वराज अस्पताल से भी कर रही हैं मुश्किल में फंसे लोगों की मदद