यूपी विधानसभा चुनाव में जब BJP को शानदार सफलता मिली, तो इस जीत का विश्लेषण भी खूब हुआ। कई लोगों ने इस पर सवाल भी उठाए। किसी ने EVM में खराबी बताई किसी ने वोट चोरी का आरोप लगाया। लेकिन वहीं दूसरी और बीजेपी की जीत के बाद कई लोगों की उम्मीदे उनसे जुड़ गई हैं। इस बार BJP को तीन तलाक का विरोध करने वाली मुस्लिम महिलाओं ने बड़ी संख्या में वोट दिया है। जिसके बाद बीजेपी पर अब इस मुद्दे को जल्द से जल्द काम करने का भार पड़ गया है।
तीन तलाक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने वालीं सहारनपुर की आतिया साबरी ने खुलकर BJP को वोट देने की बात कही है। मालूम हो कि BJP ने अपने चुनावी घोषणापत्र में भी तीन तलाक का मुद्दा उठाया था।
स्थानीय मीडिया से बात करते हुए आतिया ने कहा कि BJP द्वारा तीन तलाक का विरोध करने के कारण उन्होंने उसे वोट दिया। BJP को तीन तलाक की प्रथा खत्म करने के अपने वादे पर अमल करने को कहते हुए आतिया ने बताया कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने और उनके परिवार ने बीजेपी प्रत्याशी को वोट दिया। तीन तलाक के खिलाफ आतिया द्वारा दायर की गई याचिका पर 30 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।
बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –