तीन तलाक मुद्दे के चलते ‘ BJP को दिया वोट, अब मोदी निभाएं वादा’

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

आतिया के पति ने कागज पर तीन तलाक लिखकर उनके साथ अपना रिश्ता तोड़ लिया था। आतिया इस तलाक का विरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट में कानूनी लड़ाई भी लड़ रही हैं। मीडिया से बात करते हुए आतिया ने कहा कि BJP प्रत्याशी को वोट देने के उनके दावे की जांच की जा सती है। उन्होंने कहा कि VVPAT से निकली पर्ची को बतौर सबूत देखा जा सकता है। आतिया ने PM नरेंद्र मोदी से तीन तलाक की प्रथा को प्रतिबंधित करने की भी अपील की। आतिया के भाई ने भी BJP को वोट देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अब इतनी बड़ी जीत हासिल करने के बाद BJP को तीन तलाक पर किया गया अपना वादा निभाना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  अरनब गोस्वामी के बॉस ने, अरनब पर ही किया सर्जिकल स्ट्राइक

मालूम हो कि आतिया की शादी साल 2012 में हुई थी। उनकी दो बेटियां हैं। उनका आरोप है कि लगातार दो बेटियों के जन्म से उनके पति और ससुराल वाले नाराज थे और इसीलिए उन्हें घर से निकालना चाहते थे। आतिया का आरोप है कि ससुराल वालों ने पहले तो उन्हें जहर खिलाकर मारने की कोशिश की। फिर 2016 में आतिया के पति ने एक कागज पर तीन तलाक लिखकर उनसे तलाक ले लिया। इस विवाद में दारुल उलूम देवबंद का नाम भी शामिल है। आतिया का आरोप है कि दारुल उलूम ने उनके पति द्वारा कागज पर तीन बार लिखकर भेजे गए तलाक को जायज बताया था।

इसे भी पढ़िए :  काशी में मोदी बने राम और केजरीवाल बने मेघनाद!
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse