चीन को मुंह तोड़ जवाब देने की तैयारी में भारत, अमेरिका से 5000 करोड़ की तोपें खरीदने की हुई डील

0
अमेरिका
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

चीन बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए भारत और अमेरिका ने बुधवार को 145 एम 777 हल्के हॉवित्जर तोपों की खरीद के लिए 5000 करोड़ रूपए के सौदे पर हस्ताक्षर किया है। इन्हें चीन सीमा के निकट तैनात किया जाएगा।
1980 के दशक में हुए बोफोर्स घोटाले के बाद से तोपों की खरीद के लिए यह पहला सौदा है। सूत्रों ने बताया, “भारत ने स्वीकृति पत्र पर हस्ताक्षर किया जो इन तोपों के लिए भारत और अमेरिका के बीच अनुबंध को औपचारिक रूप देता है।” सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने तकरीबन 5000 करोड़ रुपये की लागत से 145 हल्के हॉवित्जर तोपों की खरीद से संबंधी सौदे को हरी झंडी दे दी थी।

इसे भी पढ़िए :  टूंडला स्टेशन पर टला बड़ा हादसा, मालगाड़ी से टकराई कालिंदी एक्सप्रेस, पटरी से उतरे कई डिब्बे

 

इस सौदे पर नई दिल्ली में शुरू हुई भारत-अमेरिका सहयोग समूह (एमसीजी) की दो दिवसीय बैठक में हस्ताक्षर किया गया। भारत-अमेरिका एमसीजी एक मंच है जिसकी स्थापना रणनीतिक और संचालन के स्तर पर एचक्यू इंटिग्रेटेड डिफेंस स्टाफ और अमेरिकी पैसिफिक कमान के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ाने के लिए किया गया था। बैठक अमेरिकी सह-अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल डेविड एच बर्जर, कमांडर अमेरिकी नौसैनिक कोर बल, पैसिफिक के लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ, सीआईएससी, एचक्यू आईडीएस से मुलाकात के साथ शुरू हुई। एमसीजी बैठक की सह-अध्यक्षता एयर मार्शल ए एस भोंसले डीसीआईडीएस (ऑपरेशंस), एच क्यू आईडीएस ने की।

इसे भी पढ़िए :  यह महिला डॉक्टर न्यूड होकर करती है पुरुष मरीजों का इलाज

अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse