दिल्ली में हवा की रफ्तार थमने के कारण एक बार फिर पॉल्यूशन लेवल तीन गुना ज्यादा बढ़ गया। इससे पहले भी अक्टूबर महीने में पॉल्यूशन लेवल अधिक हो गया था। जिससे लोगों को काफी दिक्कत होने लगी थी। मौसम वैज्ञानिकों ने संकेत दिए हैं कि अगले दो से तीन दिनों के दौरान पॉल्यूशन लेवल नॉर्मल से ज्यादा रहने की संभावना है। दिल्ली पल्यूशन कंट्रोल कमिटी (डीपीसीसी) के आनंद विहार पॉल्यूशन मॉनिटरिंग स्टेशन में पीएम। 10 का लेवल 1053 एमजीसीएम दर्ज हुआ।
रात करीब 8 बजे यह नॉर्मल से दस गुना ज्यादा दर्ज हुआ। वहीं इस स्टेशन में पीएम 2.5 का स्तर 395 एमजीसीएम रहा। आरकेपुरम में पीएम 10 स्तर 443 एमजीसीएम रहा। पंजाबी बाग में पीएम 10 का स्तर 484 एमजीसीएम दर्ज हुआ। मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंसेज के प्रोजेक्ट सफर में पीएम 2.5 और पीएम 10 जैसे प्रदूषित कणों का स्तर नॉर्मल से तीन गुना ज्यादा दर्ज हुआ। पीएम 2.5 का एवरेज लेवल 182 माइक्रो ग्राम क्यूबिक मीटर (एमजीसीएम) दर्ज हुआ। पीएम 2.5 का नॉर्मल लेवल 60 एमजीसीएम होता है। पीएम 10 का एवरेज लेवल 343 एमजीसीएम दर्ज हुआ। पीएम 10 का नॉर्मल लेवल 100 एमजीसीएम होता है। प्रोजेक्ट सफर के मुताबिक अगले दो दिनों में पीएम 2.5 और पीएम 10 जैसे प्रदूषित कणों का स्तर बढ़ सकता है।