राजधानी दिल्ली और एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में आज लगातार दूसरे दिन भी घने कोहरा छाया हुआ है। कोहरे की वजह से चारों तरफ धुंध है। जिस कारण सड़क पर कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा था।
आईजीआई मेट के हेड डॉ. आर. के. जेनामनी के मुताबिक, अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को सुबह कुछ जगहों पर घना कोहरा छाएगा। साथ ही अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहने की उम्मीद जताई थी।
कोहरे के चलते राजधानी दिल्ली से चलने वाली अम्रपाली एक्सप्रेस, महाबोधी एक्सप्रेस, ब्रह्म्पुत्र मेल, पूर्वी एक्सप्रेस, तूफान एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एकस्प्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, रीवा एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस समेत कुल 40 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही है। साथ ही कोहरे के कारण से 7 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें और दस घरेलू उड़ानें घने कोहरे के कारण लेट हुईं हैं जबकि 1 उड़ान रद्द भी की गई है।