पाकिस्तानी बच्ची ने UP में बीजेपी की जीत पर PM मोदी को दी बधाई

0

यूपी विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल करने पर पाकिस्तान की एक 11 साल की स्कूली छात्रा ने पीएम मोदी को बधाई दी। 5वीं की स्टूडेंट अकीदत ने पीएम मोदी की चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में बधाई देने के अलावा उन्होंने भारत-पाक के बीच शांति की अपील की है। नवीद ने लिखा है कि उन्हें अब भारत-पाक के बीच शांति का पुल बनकर भारतीयों और पाकिस्तानियों का दिल जीतने की तरफ ध्यान देना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  बढ़ते तनाव के चलते 200 भारतीय हिन्दू श्रद्धालुओं की पाकिस्तान यात्रा रद्द

पाकिस्तानी न्यूज चैनल दुनिया टीवी के मुताबिक, अकीदत नवीद ने अपनी चिट्ठी में भारत और पाक के बीच शांति की जरूरत पर बल दिया और कहा कि पीएम मोदी शांति के प्रयास को तेज कर सकते हैं। अदीकत ने पीएम मोदी को 2 पन्ने की चिट्ठी लिखी है।

उन्होंने लिखा, ‘एक बार मेरे पिता ने कहा था कि दिल जीतना बेहतरीन काम है। शायद आपने भारतीयों का दिल जीत लिया है, इसलिए आपने यूपी का चुनाव जीता। लेकिन मैं यह जरूर कहूंगी आपको और भारतीयों और पाकिस्तानियों का दिल जीतना है, आपको शांति और मित्रता के तरफ कदम बढ़ाना चाहिए। दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध की जरूरत है। चलिए भारत और पाक के बीच शांति के पुल बनाते हैं। चलिए ये तय करें कि हमें गोली नहीं, बल्कि किताबें खरीदेंगे। हम बंदूक नहीं खरीदेंगे, हम गरीब लोगों के लिए दवाइयां खरीदेंगे।’

इसे भी पढ़िए :  मीडिया को रोका गया, लंच के लिए बुला कर खुद निकल गए थे पाकिस्‍तानी मंत्री- राजनाथ

अकीदत अपनी चिट्ठी को प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हुए समाप्त करती हैं। 5वीं में पढ़ने वाली अदीकत लाहौर की रहने वाली हैं। इससे पहले वह शांति के मुद्दे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भी चिट्ठी लिख चुकी हैं। उन्हें भारतीय अधिकारियों की तरफ से कई बार जवाब भी मिला है।

इसे भी पढ़िए :  पाक रेंजर्स ने BSF चौकी पर की फायरिंग, सेना ने जवाबी कार्रवाई में एक पाक रेंजर को किया ढेर