ट्रंप ने की नवाज शरीफ की तारीफ, पाक मुद्दो को हल करने का दिया आश्वासन

0
नवाज शरीफ

अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से कहा कि वह पाकिस्तान की सारी समस्याओं का समाधान तलाशने में इस्लामाबाद की मदद के लिए हर भूमिका निभाने के लिए इच्छुक हैं। दरअसल पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव में जीत पर उन्हें बधाई देने के लिए फोन किया था, दोनों की बातचीत के दौरान ट्रंप ने शरीफ को यह आश्वासन दिया।

इसे भी पढ़िए :  एनएसजी सदस्यता रोकने के लिए नवाज की ना’पाक’ हरकत, 17 देशों को लिखे पत्र

शरीफ के दफ्तर की ओर से जारी बयान में ट्रंप के हवाले से कहा गया, ‘अपनी सारी समस्याओं का हल तलाशने के लिए आप मुझसे जिस भी भूमिका की उम्मीद करते हैं, मैं उसके लिए इच्छुक और तैयार हूं। यह एक सम्मान की बात होगी और मैं निजी तौर पर यह करूंगा। आप बेझिझक मुझे किसी भी वक्त फोन कर सकते हैं, 20 जनवरी को जब मैं राष्ट्रपति का पदभार संभालूंगा उससे पहले भी…’

इसे भी पढ़िए :  SAARC सम्‍मेलन में राजनाथ ने कहा- आतंकवाद है सबसे बड़ा खतरा, इसका खात्‍मा अब जरूरी

इसके साथ ही पाकिस्तान रेडियो की रिपोर्ट में बताया गया कि फोन पर दोनो की बातचीत के दौरान ट्रंप ने शरीफ की तारीफ भी की और साथ ही जल्द ही उनसे मिलने की इच्छा व्यक्त की। जिस पर नवाज ने भी उन्हें पाकिस्तान आने का न्योता दे डाला। इस पर ट्रंप ने कहा कि वह पाकिस्तान आना और वहां के लोगों से मिलना पसंद करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  लाखों अमेरिकियों को अमेरिका नहीं लगता ‘महान’: ट्रंप