इराक़ के मोसुल शहर को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) के क़ब्ज़े से छु़ड़ाने के लिए इराक़ी सेना का बड़ा अभियान जारी है। आईएसआईएस को मोसुल शहर से खदेड़ने के लिए अपने अभियान में सेना आगे बढ़ रही है। आईएसआईएस के साथ इस चल रही लड़ाई को एक कुर्द पेशमर्गा सेनानी ने कैमरा में कैद कर लिया। आपको बता दे, इस्लामिक स्टेट के खिलाफ मोसुल को मुक्त कराने के लिए इराक की सेना और कुर्द पेशमर्गा सैनिकों ने साझा अभियान कर रहे हैं।
कुर्द पेशमर्गा सेनानी ने आतंकी संगठन के उत्तरी इराक गढ़ में अभियान के शुरुआत को गगनभेदी गोलियों और विस्फोटों को कैंमरे में कैद कर लिया।
कुर्द लड़ाकों ने बताया, आश्चर्य की बात ये है, आत्मघाती हमलों के साथ शहर के चारों ओर सुरंगों के एक नेटवर्क से निकलकर आईएसआईएस के उन्मादी लड़ाकें चूहों की तरह भागते दिख रहे थे।
बता दे की आगर यह अभियान सफल रहता है तो यह इस्लामिक स्टेट समूह के लिए बेहद बड़ा तगड़ा झटका होगा। बीते एक साल से इराकी बलों को कई सफलताएं हासिल हुई हैं और अब आईएस के नियंत्रण वाला इलाका पहले के मुकाबले आधे से भी कम रह गया है।
अगले पेज पर देखें वीडियो