दिल्ली, दुनिया भर आतंक फैलाने वाला आतंकवादी संगठन आईएसआईएस को खौफ एक कुर्दिश युवती से लगता है। इस युवती से यह आतंकी संगठन को इतना डर लगता है कि इसकी हत्या करने के लिए इसने 10 लाख अमेरिकी डॉलर इनाम भी रख दिया है। यह कुर्दिश-दानिश युवती जोआना पलानी ने वर्ष 2014 में सीरिया तथा इराक में आतंकी गुट से लड़ने के लिए यूनिवर्सिटी की पढ़ाई तक छोड़ दी थी। समाचारपत्र ‘द इन्डिपेन्डेन्ट’ के मुताबिक, जोआना पलानी इस वक्त जेल में बंद है, और जून, 2015 में यात्रा पाबंदी लगाए जाने के बाद देश छोड़ देने के आरोप में कोपेनहेगन में मुकदमे का सामना कर रही है।
मुकदमे की सुनवाई मंगलवार से ही शुरू हो रही है, और यदि जोआना दोषी करार दी गई, तो उसे डेनमार्क से मध्यपूर्व तक आईएस आतंकियों के आने-जाने को रोकने से जुड़े नए कानूनों के तहत दो वर्ष कैद की सज़ा हो सकती है। वैसे, जोआना को डेनमार्क में वापसी को लेकर ऑनलाइन भी, और ऑफलाइन भी धमकियां मिलती रहती हैं।