शाहरुख खान और अलिया भट्ट स्टारर ‘डियर ज़िंदगी’ का ओफिशियल पोस्टर रिलीज़ हो चुका है। जिसे शाहरुख खान ने खुद रेड चिलीज़ एंटरटेंटमेंट फ़ेसबुक अकाउंट से पोस्ट किया है। अलिया और शाहरुख सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं। दोनों अपनी ज़िंदगी के यादगार लम्हे अपने फैंस के साथ शेयर करते ही रहते हैं।
अलिया और शाहरुख सोशल मीडिया पर अपने इंटरेसटिंग पोस्ट के साथ हमेशा ही सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं, इस बार भी अपनी फिल्म के पोस्टर को रिलीज़ करने का उनका तरीका काफी निराला और दिलचस्प था। पोस्टर रिलीज़ होने के थोड़ी देर बाद ही अलिया ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट की जिसमें वो बोल रही हैं ‘डियर ज़िंदगी मेक मे इंपेशेंट’। और फिर किंग खान ने भी अलिया के जवाब में एक और वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो अपने बाथरूम में शावर लेते हुए नज़र आ रहे हैं।
अगले पेज पर देखिये अलिया और शाहरुख खान का ये दिलचस्प वीडियो