Use your ← → (arrow) keys to browse
डेंगू ने एक फुटबॉल खिलाड़ी की जान ले ली है। बनारस की रहने वाली अंतरराष्ट्रीय महिला फुटबॉलर पूनम चौहान का कल रात साढ़े आठ बजे बनारस के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। पूनम चौहान महिला इंडियन फुटबाल टीम की सदस्य थी। इसके साथ ही वो उत्तर प्रदेश फुटबाल टीम की 5 बार कैप्टन भी रह चुकीं है।
अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी पूनम चौहान के परिवार में माता-पिता के अलावा 2 छोटे भाई एवं 2 छोटी बहनें हैं। परिवार के अन्य सदस्य भी खेल से जुड़े हुए हैं। पूनम चौहान की छोटी बहन पूजा चौहान भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी हैं। रघुवंशी ने बताया चौहान पिछले कई दिनों से बुखार से पीड़ित थीं। कल तेज बुखार आने के बाद उन्हें वाराणसी के खजुरी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां जांच के बाद डेंगू की बीमारी का पता चला।
Use your ← → (arrow) keys to browse