शाहरूख खान की मार्कशीट हुई वायरल, पढ़िए इंग्लिश में कितने नंबर पाए थे किंग खान ने

0
शाहरुख खान

बॉलीवुड ऐक्टर शाहरुख खान इंग्लिश पर अपनी अच्छी कमांड रखते हैं, लेकिन ऐक्टर फिलहाल अपने ऐडमिशन फॉर्म को लेकर सुर्खियों में हैं। जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस ऐडमिशन फॉर्म में शाहरुख को अंग्रेजी में मिला अंक भी नज़र आ रहा है। जो शाहरुख़ खान की डीयू में एडमिशन के लिए भरे गए फॉर्म की तस्वीर है। इसमें शाहरुख़ के बारहवीं क्लास के नंबर दिख रहे हैं। अंग्रेजी में शाहरुख खान को 100 में 51 अंक मिले हैं।

इसे भी पढ़िए :  दंगल गर्ल ज़ायरा वसीम की माफी पर आमिर बोले- 'मैं समझ सकता हूं क्यों दिया ऐसा बयान'

आपको बता दे कि पोर्टल दिल्ली यूनिवर्सिटी टाइम्स वेबसाइट के जरिए इसे शेयर किया है। इस एडमिशन फॉर्म में साफ देखा जा रहा है कि शाहरुख खान को अंग्रेजी विषय में सिर्फ 51 अंक मिले है। यानि वे अंग्रेजी भाषा में कमजोर थे। लेकिन यह नंबर शाहरुख़ को इस मुकाम पर पहुंचने के कहीं आड़े नहीं आए। हांलााकि शाहरूख खान काफी अच्छी इंग्लिश बोल लेते है।
जैसा की मार्कशीट की बात करें तो इसमें व B.A इक्नोमिक्स ऑनर्स लिखा है। आपको बता दे कि दिल्ली विश्वविद्यालय में ऑनर्स के छात्रों को जब डिग्री प्रदान की जाती है तो उसमें सब्सिडरी के नंबर नहीं जुड़ते हैं। ऑनर्स के दौरान फर्स्ट और सेकेंड ईयर में एक-एक सब्सिडरी सब्जेक्ट की परीक्षा देनी होती है और इनमें सिर्फ पास होना ही पर्याप्त होता है।

इसे भी पढ़िए :  महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने पर बुरे फंसे विश्वास

मीडिया रिपोर्ट खबर के मुताबिक, DU के ऑनलाइन पोर्टल के हेड-मिल्हाज हुसैन ने बताया कि शाहरुख खान एडमिशन पोर्म बिल्कुल सही है। क्योकि इसे सोशल मीडिया पर इसलिए शेयर किया गया है। ताकि स्टूडेंटो को इंस्प‍िरेशन मिल सके। ओर स्टूडेंट कम नम्बर आने से निराशा भी ना हो।

इसे भी पढ़िए :  'हम आपके हैं कौन' के 22 साल पूरे, इमोशनल हुईं माधुरी