बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार भी बेंगलुरू वाली घटना के विरोध में खुलकर सामने आए हैं। उन्होंने ट्विटर एक वीडियो शेयर कर अपने गुस्से का इज़हार किया। फरहान अख्तर सहित कई हस्तियों ने अक्षय के इस गुस्से का समर्थन भी किया है। वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार ने महिलाओं को मार्शल आर्ट की कुछ टेक्नीक सीखने और खुद के बचाव के लिए लड़ने की शिक्षा दी। उन्होंने कहा, मैं परिवार के साथ छुट्टियां बिताकर देश लौटा ही था कि टीवी पर इस तरह की खबर देखीं। यह खबर देखने के बाद मुझे अपने इंसान होने पर शर्म आ रही है।
अक्षय कुमार ने कहा, अगर समाज अपनी महिलाओं को इज्जत नहीं दे सकता है तो उसे इंसानी समाज कहलाने का कोई हक नहीं है। उन्होंने कहा, इससे भी ज्यादा शर्म की बात है कि लोग इस तरह की घटनाओं को सही ठहराने की कोशिश करते हैं और लड़कियों के कपड़ो पर ज्ञान देने लगते हैं। लड़की ने छोटे कपड़े क्यों पहने, वह घर से बाहर क्यों गई। अक्षय ने कहा कि ऐसी बात बोलन वाले लोगों की सोच छोटी है।
अक्षय ने कहा कि यह बदतमीजी करने वाले लोग किसी दूसरे ग्रह से नहीं आते, यह हमारे समाज के ही लोग हैं। हमारे बीच में ही घूमते हैं। अभी भी वक्त है सुधर जाओ। जिस दिन इस देश की बेटियों ने जवाब दिया तो सब की अक्ल ठिकाने आ जाएगी, सुधरोगे नहीं सीधे सिधार जाओगे।
अगली स्लाइड में देखें वीडियो
































































