तस्वीरों में देखिये- कैसा होगा ‘बिग बॉस’ का नया घर?

0
बिग बॉस

हर साल का मच अवेटेड शो बिग बॉस अपने दसवें सीजन के साथ इस हफ्ते शुरू होने वाला है। लोगों को इस शो का इतनी बेसब्री से इंतेजार होता है कि फैंस शो से जुड़ी हर एक खबर पर ताक लगाए बैठे रहते हैं। चाहे बात कंटेस्टेंट्स के लिस्ट की हो, या शो के होस्ट की, अब ये दोनों ही बातें तो खुल चुकी हैं कि इस बार भी शो के होस्ट सलमान खान होंगे और शो में इस बार शो के कंटेस्टंट्स आम लोग होंगे।

इसे भी पढ़िए :  'जॉली एलएलबी 2' के लिए अक्षय कुमार का एक दिन का चार्ज सुनकर हैरान रह जाएंगे आप

प्रोमोज ने फैंस के दिलों में पहले ही हलचल मचा दी है। देशभर की जनता बड़ी बेसब्री से शो का इंतेजार कर रहा है। शो के होस्ट सलमान खान ने बिग बॉस हाउस का एक पिक्चर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस फोटो में सलमान खान घर के गार्डन एरिया में खड़े हुए हैं।

इस फोटो में सलमान ब्लैक सूट में हमेशा की तरह हैंडसम और चारमिंग नज़र आ रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  आमिर ने बॉक्स ऑफिस में मारी दंगल, तोड़ डाले इतने सारे रिकार्ड