सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ को ईद के मौके पर रिलीज किया जाएगा। ऐसे में लोग सलमान खान की फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस बीच एक के बाद एक इस फिल्म के तीन गाने भी रिलीज हो चुके हैं। इन गानों ने जहां कभी लोगों को गुदगुदाया, तो कभी खूब रूलाया भी। और अपने भाई के साथ मस्ती करते नजर भी आए। जिसके बाद फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का चौथा गाना ‘मैं अगर कहूं’ आज रिलीज कर दिया गया है। गाने में पहली बार फिल्म की हीरोइन ‘जू जू’ और चाइल्ड आर्टिस्ट ‘मेटिन रे टैंगू’ नजर आ रहे हैं।
यह इमोशनल ट्रैक है। और इस गाने को आतिफ असलम ने गाया है। हालांकि इस गाने को देखकर यह तो नहीं पता चलता कि फिल्म में सलमान खान और जू जू का कोई रोमेंटिक ट्रैक है या नहीं लेकिन दोनों साथ में बहुत अच्छे लग रहे हैं।
‘बजरंगी भाईजान’ में सलमान और मुन्नी की जोड़ी जितनी क्यूट लग रही थी, इस फिल्म में भी सलमान संग मेटिन बहुत क्यूट लग रहे हैं। गाने को प्रीतम ने कंपोज किया है और अमिताभ भट्टाचार्या ने गाना लिखा है।
आपको बता दें कि यह फिल्म को दुनिया के 50 देशों और 9000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली है। स्क्रीन्स के मामले में सलमान खान की ‘ट्यूबलाइट’ भारत और दुनिया भर में अब तक की सबसे बड़ी रिलीज होगी।