कश्मीर में फिर आतंकी हमला, सेना ने इलाके को घेरा, तलाशी अभियान जारी

0
लश्कर आतंकी
फाइल फोटो

सुरक्षाबलों द्वारा लश्कर आतंकी जुनैद मट्टू को ढेर किए जाने के बाद घाटी के आतंकी बौखला गए हैं। जम्मू-कश्मीर के बिजबेहड़ा में शनिवार को आतंकियों के सुरक्षाबलों के कैंप पर हमला करने की खबर है। खबरों के मुताबिक आतंकियों ने बिजबेहड़ा के SICOP कॉम्प्लेक्स में हमला किया। यहीं पर CRPF और सेना के जवान ठहरे हुए हैं।

इसे भी पढ़िए :  नियम टूटे तो टूटे, लेकिन जल्लीकट्टू ना छूटे- रजनीकांत

खबरों के मुताबिक सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। गौरतलब है कि शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने इनामी आतंकी जुनैद मट्टू को दक्षिण कश्मीर के अरवानी इलाके में उसके दो सहयोगियों के साथ ढेर कर दिया था।

इसे भी पढ़िए :  दस के सिक्कों के लिए पत्रकारों को जिंदा जलाने की कोशिश, पूरी खबर आपके होश उड़ा देगी

शुक्रवार को ही जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों के घात लगाकर किए गए हमले में एक सब इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिसवाले शहीद हो गए थे। आतंकियों ने शहीदों के शवों को भी क्षत-विक्षत कर दिया और उनके चेहरे को बिगाड़ दिया था हमले को अंजाम देकर आतंकी अपने साथ पुलिसवालों के हथियार भी लेते गए। कल हुए इस हमले के बाद यह नया हमला हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के घर गणेश पूजा करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार