अब हमेशा के लिए ठीक हो जाएगी केजरीवाल की खांसी, बैंगलुरू में हुई सर्जरी

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की लंबे समय से चली आ रही खांसी की बीमारी को दूर करने के लिए बुधवार(14 सितंबर) को बेंगलुरू के एक अस्पताल में उनकी सर्जरी की गयी। केजरीवाल 40 साल से भी ज्यादा समय से खांसी की समस्या से पीड़ित हैं।

इसे भी पढ़िए :  पेट्रापोल चेकपोस्ट का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, पीएम की 10 बड़ी बातें

उनकी सर्जरी नारायण हेल्थ सिटी अस्पताल में हुई। अस्पताल ने एक बयान में कहा कि सर्जरी सामान्य रही। सर्जरी के बाद उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों से बातचीत की और थोड़ा सा पानी पिया।

बयान में कहा गया है कि उनके कुछ दिन में पूरी तरह से ठीक हो जाने की उम्मीद है। हालांकि लंबे समय से चली आ रही ऐसी समस्या के ठीक होने में समय लगता है।

इसे भी पढ़िए :  सीडी कांड में फंसे संदीप हाल ही में बने हैं पिता, कभी ये भी कहा था- रोज छूता हूं पत्नी के पैर

इसमें कहा गया है कि मजूमदार शॉ मेडिकल सेंटर, नारायण हेल्थ सिटी के मेडिकल निदेशक तथा उपाध्यक्ष पॉल सी सैलिन्स ने केजरीवाल की बीमारी के लक्षणों की जांच की।

इसे भी पढ़िए :  पैसे नहीं है, फिर भी हम जीतेंगे पंजाब का चुनाव - केजरीवाल

बयान के अनुसार इसके बाद विभिन्न जांच की गई। केजरीवाल सर्जरी के लिए मंगलवार को बेंगलुरू पहुंचे थे। इसके पहले आप नेता की दो बार यहां के जिंदल संस्थान में प्राकृतिक चिकित्सा की गई थी।