इस बात की संभावना है कि अभिनेता सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ पाकिस्तान में ईद के मौके पर रिलीज न हो सके। पाकिस्तान के कुछ स्थानीय फिल्मकार और संगठन इस इस मौके पर फिल्म को रिलीज होने से रोकने की मांग कर रहे हैं। पाकिस्तान के ट्रिब्यून अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन और पाकिस्तान फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के अलावा कुछ स्थानीय फिल्म निर्देशक ‘ट्यूबलाइट’की रिलीज को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। उनका मानना है कि इसी समय पाकिस्तानी फिल्में भी रिलीज होनी हैं। ऐसे में ‘ट्यूबलाइट’ से उनकी फिल्मों का व्यापार प्रभावित हो सकता है।
‘ट्यूबलाइट’ को ईद पर रिलीज नहीं करने की मांग करने वालों का कहना है कि 2010 में संघीय सूचना मंत्रालय ने यह निर्णय लिया था कि पाकिस्तान में मुस्लिम अवकाश के दिन कोई भी भारतीय फिल्म रिलीज करना वर्जित है। विरोध करने वाले फिल्मकार इस मामले में आवश्यकता पड़ने पर अदालत जाने के लिए भी तैयार हैं। दो पाकिस्तानी फिल्में ‘यलगार’ और ‘शोर शराबा’ 2017 में ईद के मौके पर रिलीज होने वाली हैं।फिल्म ‘शोर शराबा’ के निर्माता सोहैल खान ने कहा, “भारतीय फिल्में पूरे साल हमारे यहां बॉक्स ऑफिस पर हावी रहती हैं। यह सही होगा कि केवल ईद के मौके पर, एक मुस्लिम उत्सव होने के नाते, ऐसा न हो। एक पाकिस्तानी के तौर पर हमें पहले स्थानीय फिल्मों की रिलीज का समर्थन करना चाहिए।”उन्होंने कहा, “शोर शराबा के ईद-उल-फितर पर रिलीज होने की आशा है और यदि सरकार ‘ट्यूबलाइट’ की रिलीज को नहीं रोकती है, तब मैं अपनी फिल्म को विरोधस्वरूप रिलीज नहीं करूंगा।”
अगले पेज पर पढ़िए- नवाज़ शरीफ़ को पत्र लिखेगा एसोसिएशन