पाकिस्तान में नहीं जलेगी ‘ट्यूबलाइट’ !

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

सूत्रों के अनुसार फिल्मकार पहले सरकार से प्रार्थना करेंगे कि ‘ट्यूबलाइट’ को अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नहीं दिया जाए और इसके लिए एसोसिएशन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को एक आधिकारिक पत्र लिखने की तैयारी कर रही है। ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म जगत से संबद्ध लोग आपस में बैठकें भी कर रहे हैं। इनमें यह निर्णय लिया गया कि पूरा पाकिस्तानी फिल्म उद्योग, तकनीकी सहयोगियों और अन्य कम प्रभावी सदस्यों समेत, सभी ईद पर ‘ट्यूबलाइट’ को रिलीज होने से रोकने के लिए संयुक्त रूप से विरोध करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  प्राची देसाई ने अजहरुद्दीन के सिर मढ़ा फिल्म अजहर के फ्लॉप होने का इल्जाम

फिल्मकार अल्ताफ हुसैन ने कहा, “यह निर्णय लिया गया है कि जो लोग पाकिस्तानी फिल्म उद्योग से संबंध रखते हैं, वे ईद पर रिलीज होने वाली पाकिस्तानी फिल्मों का समर्थन करेंगे।”अभिनेता मुस्तफा कुरैशी ने कहा कि सरकार को हमेशा स्थानीय फिल्मों को प्राथमिकता देनी चाहिए।उन्होंने कहा, “मैं हमेशा ने यह मानता आया हूं कि भारतीय फिल्मों को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए।”सूत्रों के अनुसार मंत्रालय ने ‘ट्यूबलाइट’ और विद्या बालन की ‘बेगम जान’ को खासतौर पर रिलीज होने से रोकने के निर्देश दिए हैं।
आपको बता दें कि कबीर खान द्वारा निर्देशित ‘ट्यूबलाइट’ में चीन की अभिनेत्री झू झू भी मुख्य भूमिका में हैं।

इसे भी पढ़िए :  पड़ोसी पर हमले करने के आरोप में आदित्य पंचोली को एक साल की जेल

 

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse