अजान विवाद में अदनान सामी भी कूदे, पढिये- पाकिस्तान से क्या कहा?

0
अदनान सामी
फाइल फोटो

काफी समय से चल रहे अजान विवाद पर अब अदनान सामी सोनू निगम के समर्थन में उतर आये हैं। सोनू निगम के लाउडस्पीकर वाले विवादित ट्वीट को लेकर अदनान ने कहा- मुझे नहीं पता कि सोनू ने क्या कहा। मैं बाहर ट्रैवल कर रहा था। लेकिन मैं सोनू को वर्षों से जानता हूं और वो बहुत प्यारा इंसान है। इस मामले में जरूर गलतफहमी हुई है।

इसे भी पढ़िए :  इंतजार खत्म, जारी हुआ 'बाहुबली 2: The Conclusion' का पहला पोस्टर

 

अदनान सामी ने बातचीत में कुलभूषण जाधव मामले में अपनी राय भी रखी। अदनान ने कहा -कुलभूषण जाधव को लेकर मेरी पाकिस्तान सरकार से ये अपील है कि वह किसी भी तरह इस मसले को हल करे और जाधव जी को भारत वापस भेजे।

 

आपको बता दें कि कुछ समय पहले  स्नैपचैट के सीईओ ने जब इस ऐप को लेकर भारत पर विवादास्पद बयान दिया, तो अदनान सामी ने दूसरे तमाम भारतीयों की तरह इसे अपने फोन से डिलीट कर दिया। लेकिन के बात पाकिस्तानियों को नागवार गुजरी और इसे लेकर अदनान को ट्रोल किया गया।

इसे भी पढ़िए :  भंसाली की अगली फिल्म में कंगना-शाहरुख की जोड़ी !

 

 

अभी तक अदनान जर्मनी में थे। वहां से लौटने पर आज तक से एक खास बातचीत में इस मामले पर अदनान ने कहा – मुझे पाकिस्तान की तरफ से स्नैपचैट के मामले में ट्रोल किया गया। मुझे समझ नहीं आया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। ये तो बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना जैसी बात है।

इसे भी पढ़िए :  'युद्ध हुआ तो पाकिस्तान का साथ देगा चीन'

 

वहीं अदनान ने ये भी कहा कि ये दुख की बात है कि कश्मीर में जवानों पर हमला हो रहा है। मैं चाहता हूं और दुआ करता हूं कि प्यार और सुकुन का माहैल बने।