राजस्थान : कश्मीरी युवक की टीशर्ट पर लिख दी आपत्तिजनक बातें, युवक ने छोड़ी पढ़ाई

0
राजस्थान

झुंझुनू : राजस्थान की मेवाड़ यूनिवर्सिटी में कश्मीरी स्टूडेंट्स के साथ मारपीट की घटना के बाद अब राजस्थान में ही एक कश्मीरी छात्र के साथ अलग तरह की घटना सामने आई है। झुंझुनू जिले के BITS पिलानी इंस्टिट्यूट में एक कश्मीरी छात्र को हॉस्टल छोड़कर अपने घर लौटना पड़ा क्योंकि उसकी टी-शर्ट पर कुछ अज्ञात लोगों ने आपत्तिजनक बातें लिख दी थीं। इस घटना के बाद 27 साल के हाशिम सोफी नाम के युवक को घाटी लौट जाना ही ठीक लगा।

बताया जा रहा है कि हॉस्टल की बालकनी में सूख रही उसकी टी-शर्ट और बनियान पर किसी ने आपत्तिजनक बातें लिख दी थीं। उसे देखकर हाशिफ काफी डर गया। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह हरकत किसने की है। चूंकि घटना हॉस्टल में हुई है इसलिए शक अन्य छात्रों पर जाना स्वाभाविक है। उस टी-शर्ट और बनियान की तस्वीरें भी सामने आई हैं। संस्थान ने अपनी तरफ से मामले की जांच शुरू कर दी है।


हाशिम सोफी के बारे में बताया जा रहा है कि वह BITS पिलानी के फार्मेसी विभाग में रिसर्च कर रहा था। उसने हाल ही में हॉस्टल में शिफ्ट किया था। घटना के बाद से ही उसका फोन बंद आ रहा है। रविवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से कहा था कि वे अपने-अपने राज्यों में रह रहे कश्मीर के छात्रों के साथ संपर्क साधने की कोशिश करें और यह सुनिश्चित करें कि उन्हें कोई परेशानी न हो।

इसे भी पढ़िए :  बिहार के सीएम हैं अपने और लालू के दोनों बेटों से गरीब, नीतीश कुमार के पास सिर्फ 56 लाख की संपत्ति

बता दें कि कश्मीर में सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी और उनके साथ कश्मीरी युवकों द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की घटना का का असर उन कश्मीरी छात्रों पर भी पड़ा है जो देश के अन्य इलाकों में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। राजस्थान के ही मेवाड़ विश्वविद्यालय में कश्मीरी स्टूडेंट्स के साथ मारपीट की खबरें सामने आई थीं। उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी एक होर्डिंग लगाई गई थी जिसमें कश्मीरी स्टूडेंट्स को उनके राज्य से वापस चले जाने को कहा गया था।

इसे भी पढ़िए :  बसपा की बनी सरकार तो रामदेव बाबा की जमीन की करेंगे जांच: मायावती