श्रीनगर। कश्मीर में हिंसा के बाद बुधवार को दोबारा कर्फ्यू लगा दिया गया था, लेकिन गुरुवार को स्थिति में सुधार आने के बाद अनंतनाग को छोड़कर बाकी सभी जगहों से हटा लिया गया।
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, ‘‘दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग शहर को छोड़कर घाटी के किसी हिस्से में अब कर्फ्यू नहीं है।’’ उन्होंने बताया कि हालात में सुधार को देखते हुये लोगों की आवाजाही पर लगाई गई बंदिशें हटा ली गई हैं।
अधिकारी ने बताया, ‘‘घाटी में कल हालात शांतिपूर्ण और नियंत्रण में रहे। कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।’’ अधिकारियों ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर कल पूरे कुलगाम जिले और अनंतनाग में दोबारा कर्फ्यू लगा दिया था।
श्रीनगर शहर के पांच थाना क्षेत्रों खनयार, रैनावाड़ी, महाराज गंज, सफा कदाल और नौहट्टा में कर्फ्यू लगाया गया था जबकि मैसुमा और करालखुद थाना क्षेत्रों में चार या अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक थी।
हालांकि, अधिकारी ने बताया कि शहर में आज कोई रोक नहीं है।