‘आप’ पर एक और आफत, पंजाब में पार्टी के नेता पर नौकरानी से रेप का आरोप

0
आप

आप पार्टी इन दिनों कठिनाइयों से जूझ रही है। आए दिन पार्टी पर कोई न कोई संगीन आरोप लगता ही रहती है। पार्टी के पूर्व मंत्री संदीप कुमार का सीडी कांड अभी सुलझा भी नहीं था कि आप के एक और नेता पर बलात्कार का संगीन आरोप लग गया है। जी हां पंजाब में अगले साल चुनाव हैं, ऐसे में आप पार्टी भी जीतोड़ मेहनत में जुटी है। लेकिन पंजाब के संगरूर से पार्टी के ऑब्जर्वर विजय चौहान पर नौकरानी से रेप का आरोप लग गया।

इसे भी पढ़िए :  बीफ पर बने एक कानून, गोरक्षा के नाम पर हत्या हिंदुत्व के खिलाफ- शिवसेना

खास बात यह है कि आप के ही वॉलनटिअर्स ने इसका खुलासा भी किया। मक्खन सिंह ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि विजय चौहान ने अपनी नौकरानी का रेप किया और उसे जान से मारने की धमकी दी। तय है इससे पार्टी और इसके सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के लिए मुश्किलें और बढ़ेंगी।

इसे भी पढ़िए :  मध्य प्रदेश में मिनिस्ट्री ऑफ हैपिनेस मंत्रालय का होगा गठन: शिवराज सिंह चौहान

पिछले दिनों पंजाब में ही पार्टी के पूर्व कन्वीनर सुच्चा सिंह छोटेपुर के मामले में 86 कार्यकर्ता पार्टी छोड़ चुके हैं। गौरतलब है कि सुच्चा सिंह को हाल ही में टिकट देने के बदले पैसे मांगने के आरोप में पद से हटा दिया गया था। उधर, पार्टी के विधायक देवेंद्र सहरावत ने भी इस दावे के साथ मोर्चा खोल रखा है कि पंजाब और दिल्ली में आप के सीनियर नेताओं पर कथित तौर पर टिकट के बदले महिलाओं के शोषण के आरोप हैं।

इसे भी पढ़िए :  HC कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, नहीं होगा अंतिम संस्कार जारी रहेगी आशुतोष महाराज की समाधि

एक के बाद एक लगातर विवादों से जहां एक तरफ पार्टी का दामन दागदार हो रहा है, वहीं आगामी चुनावों में पार्टी के लिए नई मुश्किलें खड़ी हे रही हैं।