Use your ← → (arrow) keys to browse
अगर महंगे टिकटों की वजह से आपने आज तक हवाई यात्रा नहीं की है तो ये खबर आपके लिए है। एयर एशिया इंडिया ने नया ऑफर शुरू किया है, जिसके तहत 599 रुपये (सभी शुल्क सहित) की शुरुआती कीमत के टिकट उपलब्ध हैं। यह ऑफर 5 सितंबर से लेकर 11 सितंबर के बीच की गई टिकट बुकिंग पर ही उपलब्ध होगा, जहां आप 6 फरवरी 2017 से लेकर 28 अक्टूबर 2017 के बीच की हवाई यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकेंगे। 599 रुपए वाले टिकट का लाभ गुवाहाटी-इंफाल वाले रूट पर ही मिल पाएगा। इसके अलावा, बेंगलुरु-कोच्चि के रूट के लिए टिकट 899 रुपये से शुरू हैं, बेंगलुरु गोवा के लिए 1099 रुपये और बेंगलुरु-विशाखापट्टनम के लिए 1199 रुपये, बेंगलुरु- नई दिल्ली के लिए 2299 रुपये और बेंगलुरु-पुणे के लिए 1299 रुपये से टिकट शुरू हैं।
अगली स्लाइड पर जानिए कहां की टिकट कितने की
Use your ← → (arrow) keys to browse