अब तक सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाली मॉडल पूनम पांडे ने एक बड़ा खुलासा किया है। इन दिनों वे अपनी अपकमिंग शॉर्ट फिल्म ‘द वीकेंड’ को प्रमोट कर रही हैं। सोमवार को मीडिया इंट्रैक्शन के दौरान पूनम ने यह कबूल किया कि वह किसी कपूर या खान खानदान से नहीं है, इसलिए उन्होंने कॉन्ट्रोवर्सी का शॉर्टकट रास्ता अपनाया। पूनम की मानें तो लोग उन्हें छोटे कपड़े और विवादित बयान देने के लिए ताने देते हैं। लेकिन उन्हें यह सही लगता है तो वह ऐसा करती हैं। पूनम ने यह भी माना है कि उन्होंने अपनी इस फिल्म के कुछ हॉट सीन्स लीक करवाए हैं।
पूनम ने कहा, “मैं लो बैकग्राउंड से आती हूं, न कि मेरा रिश्ता किसी कपूर या खान फैमिली से है। इस मुकाम तक मैं खुद की मेहनत से पहुंच पाई हूं। पहले मैं लाइमलाइट बटोरने के लिए कॉन्ट्रोवर्सी किया करती थीं। अब मैं बाहर नहीं बल्कि फिल्म के अंदर (द वीकेंड) कॉन्ट्रोवर्सी करना चाहती हूं। वर्ल्ड कप ड्रामा से लेकर अब तक जो भी कॉन्ट्रोवर्सी मैंने की है, वह फिल्मों में काम करने के लिए की थी। लोग मुझे कहते हैं कि ऐसा क्यों करते हो, ये शॉर्टकट क्यों लेते है। मैं कहती हूं मेरी मर्जी है।”