UP विधानसभा चुनाव: BSP ने जारी की 100 उम्मीदवारों की पहली सूची

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने गुरुवार(5 जनवरी) को अपने 100 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी। पार्टी के मुताबिक, प्रत्याशियों की अगली सूची शुक्रवार को जारी की जाएगी। जिन सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं उनमें से अधिकतर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की हैं।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी नेता गिरिराज बोले- 'राम मंदिर' अयोध्या में नहीं तो क्या पाकिस्तान में बनेगा

पार्टी के मुताबिक, लिस्ट में मुस्लिमों के अलावा सवर्णों को समुचित जगह दी गई है। आपको बता दें कि इससे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने 3 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उन्होंने सभी सीटों पर उम्मीदवार तय कर लिए हैं।

मायावती ने राज्य के सभी 403 सीटों का जातिवार ब्योरा पेश किया। जिसमें 87 सीटों पर दलित, 97 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट दिया गया है। वहीं एससी को 87, मुस्लिम को 97, ओबीसी को 106 और अगड़ी जाति के 113 उम्मीदवार हैं।

इसे भी पढ़िए :  UP चुनाव: BSP ने जारी की 101 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, अब तक 401 प्रत्याशी घोषित, पढ़ें- किसे मिला टिकट?

अगड़ी जातियों में 66 टिकट ब्राह्मणों को, 36 कायस्थ और 11 वैश्य और पंजाबी समाज के लोगों को दिए गए हैं। बता दें कि समाजवादी पार्टी में चल रही कलह को एक बड़े मौके के तौर पर देख रही बीएसपी मुस्लिम और सर्वण वोटों के सहारे अपनी चुनावी नैया पार लगाने की कोशिश में है।

इसे भी पढ़िए :  मुलायम ने पार्टी के राष्ट्रिय अधिवेशन को बताया असंवैधानिक, शामिल होने वालों पर कार्रवाई की दी चेतावनी