प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मऊ में चुनावी सभा को संबोधित करने आ रहे हैं। इसके दौरान उनके काफिला पर हमले की आशंका है। मऊ के एडीशनल एसपी (एएसपी) ने आज इसकी आशंका जाहिर की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जान को आतंकवादियों से खतरा बताया गया है। पीएम पर रॉकेट लॉन्चर और विस्फोटकों से भरे वाहन के जरिए हमले की आशंका जताई गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान से पहले पूर्वी उत्तर प्रदेश में चुनावी सभा करने कल मऊ आ रहे हैं। आज मऊ के एडीशनल एसपी रविन्द्र सिंह ने मीडिया को बताया कि जिले में फोर्स को बेहद मुस्तैद रखा गया है।
इनपुट के मुताबिक, रसूल पाटी और उसके दो सहयोगी पीएम के काफिले पर हमला करने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि खुफिया एजेंसियों की सूचना पर रैली की सुरक्षा काफी सख्त कर दी गई है। सोमवार को भुजौटी ऑफिसर्स कॉलोनी के सामने पीएम की रैली होनी है। आरके सिंह ने बताया कि पिछले कुछ सालों में कुछ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था, फिर भी वर्तमान में इन क्षेत्रों में ऐसे लोंगो की मौजूदगी से इनकार नहीं किया जा सकता।
प्राप्त सूचनाओ के अनुसार प्रधानमंत्री को हरेन पांड्या पूर्व गृहमंत्री, गुजरात की हत्या में अभियुक्तों से भी खतरा है। उन्होंने कहा कि इसके अनुपालन में सुरक्षा व्यवस्था ऐसी जगह में महत्वपूर्ण हो जाती है, जहां से रॉकेट लांचर प्रयोग किया जा सकता है व अन्य वाहन जो काफिले वाले मार्ग पर आसपास चल रहे हों। जनपद साम्प्रदायिक दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण है।
जिले की पड़ोसी जिलों से सटा हुआ क्षेत्र अंडरवरल्ड और अंतर्राष्ट्रीय अपराधियों के लिए एक सुरक्षित स्थान हो सकता है, जिसमें खूंखार आतंकवादियों के जत्थे के घुसने को इंकार नहीं किया जा सकता है।