रविवार को गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर लिखी एक किताब ‘महात्मा गांधी टू मोदी’ का विमोचन किया गया। इस किताब का विमोचन गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली ने राजभवन में किया। 300 पन्नों की इस किताब को दो स्थानीय वकीलों राजेश कुमार तन्ना और आचार्य द्वारा लिखी गई है। इस किताब में महात्मा गांधी और नरेन्द्र मोदी में समानता के बारे में बताया गया है।
किताब के विमोचन के दौरान लेखक राजेश कुमार तन्ना ने कहा कि महात्मा गांधी की तरह ही वह नरेन्द्र मोदी के भी फैन हैं। किताब के सह लेखक आचार्य ने बताया,’ नरेन्द्र मोदी ने वहां से काम की शुरुआत की जहां महात्मा गांधी ने छोड़ा था। नीतियों और विचारधारा में नरेन्द्र मोदी महात्मा गांधी की तरह ही हैं।’
यह किताब आठ चैप्टर में है जिसमें शुरुआत नरेन्द्र मोदी से की गई है और समापन महात्मा गांधी के बारे में जानकारी से होती है। किताब के लेखक राजेश और आचार्य के अनुसार,’ नरेन्द्र मोदी शुरू से ही महात्मा गांधी के विचारों से प्रभावित रहे हैं। नरेन्द्र मोदी ने गरीबों के लिए माइक्रो से लेकर मैक्रो लेवल तक स्कीम की शुरुआत की।’