सर्जिकल स्ट्राइक की वीडियो पर क्यों चुप हो जाते हैं राजनाथ

0
राजनाथ
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

स्वच्छ भारत अभियान के तहत बने एक ‘स्मार्ट टॉयलेट’ का उद्घाटन करने पहुंचे ग्रहमंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना की खूब तारीफ की। लेकिन जब उनसे सर्जिकल स्ट्राइक की फुटेज को लेकर सवाल किए गए तो उन्होने उसे टाल दिया। उन्होंने सेना द्वारा LoC पार कर आतंकी लॉन्‍च पैड्स पर की गई सर्जिकल स्‍ट्राइक की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह उन्‍होंने इस सर्जिकल स्‍ट्राइक को अंजाम दिया है, उससे देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है और इससे पूरी दुनिया में भारतीय सैनिकों के पराक्रम की चर्चा हो रही है।

इसे भी पढ़िए :  योगी के सीएम बनने पर बोलें चेतन भगत – ‘अब भारत को बचाना है तो….’

उन्‍होंने कहा- ”पूरा देश, बल्कि पूरा विश्‍व इस बात से (सर्जिकल स्‍ट्राइक्‍स) वाकिफ है। जिस तरह से हमारे जवानों ने पराक्रम दिखाया है, उससे देश गौरवान्वित हुआ है।” ऑपरेशन को लेकर पाकिस्‍तान द्वारा उठाए जा रहे सवालों से जुड़े एक सवाल पर कि भारत ने ऑपरेशन की फुटेज रिलीज नहीं की ? इस सवाल को टालते हुए राजनाथ ने सिर्फ इतना ही कहा- ”जस्‍ट वेट एंड वाच (बस इंतजार कीजिए, देखते रहिए)।”

इसे भी पढ़िए :  शिवसेना की सरकार को नसीहत, 'अगर लेते हो सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय तो जवानों की शहादत को भी करो स्वीकार'

आगे पढ़ें

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse